प्रखर पूर्वांचल
प्रखर पूर्वांचल दैनिक अखबार गाजीपुर व वाराणसी से प्रकाशित होता है। प्रखर पूर्वांचल सामाजिक सरोकार की खबरों के साथ लोगों को रूबरू कराता है। प्रखर पूर्वांचल दैनिक अखबार पूर्वांचल का तेजी से बढ़ने वाला दैनिक अखबार है, जो सिर्फ और सिर्फ खबरों से सरोकार रखता है और दबे कुचले लोगों की खबरों को उठाकर संबंधित तक पहुंचाने का कार्य करता है। इसके अलावा प्रखर पूर्वांचल एक पत्रिका राजदरबार नाम से भी प्रकाशित करता है, साथ में यह प्रखर पूर्वांचल का आधिकारिक पोर्टल है। इससे जुड़े हुए सभी राइट प्रखर पूर्वांचल का कॉपीराइट है।
