पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज बनेगा राजनीति का अखाड़ा, प्रधानमंत्री के उद्घाटन के साथ अखिलेश यादव की भी सभा

0
484

प्रखर डेस्क। इस एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर 5 से 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है. जो लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. वहीं, ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सत्ता संभालने के बाद पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करवाया था। वहीं दूसरी तरफ सपा के मुखिया अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर कमर कस लिए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव भी आजमगढ़ में सभा के बाद 17 तारीख को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अपनी रथ यात्रा निकालेंगे और लखनऊ तक जाएंगे। इसके पहले अखिलेश यादव गाजीपुर से सभा कर अपनी रथयात्रा निकालने की योजना बनाए थे लेकिन जिलाधिकारी गाजीपुर ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उन्हें अनुमति नहीं दी। 2022 का चुनाव सामने है, सभी दल अपनी कमर कस चुके हैं और मैदान में उतर चुके हैं। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का श्रेय सपा बसपा सहित बीजेपी सभी श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं।