महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं
प्रखर दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और कुल आंकड़ा 5 लाख के पार जा चुका है। भारत के लगभग सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है लेकिन आठ राज्यों में ही इसके चलते हालात गंभीर हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के 85 फीसदी मामले केवल आठ राज्यों में ही हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है। गौरतलब है कि देश में कोरोना के चलते हुई कुल मौतों में से 87 फीसदी मौत इन्हीं राज्यों में हुई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है और अब यह 58 फीसदी से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमारे देश में कोरोना की मृत्यु दर 3 प्रतिशत है, जो दुनिया के कई अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। अभी तक यह माना जा रहा था कि यदि व्यक्ति एक बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाए तो फिर वह दोबारा इस बीमारी की चपेट में नहीं आएगा लेकिन अब यह भ्रम भी दूर हो गया है। दरअसल भोपाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि शहर में एक दर्जन से ज्यादा लोग ठीक होने के बाद एक महीने के भीतर फिर संक्रमित हो गए हैं।