प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बाजार के समीप सोमवार की प्रातः 9 बजे के लगभग दो मोटर साइकिलों मे आमने सामने भिङन्त होने से दोनो चालक सहित मोटरसाइकिल पर सवार लोगो को गंभीर चोटे आयी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सैदपुर हास्पीटल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकली निवासी रिसू पासवान (उम्र 20 वर्ष) पुत्र प्रेमचन्द्र पासवान नंदगंज की ओर जा रहे थे तथा मुहम्दाबाद निवासी संतोष पाठक सैदपुर की ओर जा रहे थे। आमने सामने टक्कर होने से सिर व मुंह पर गंभीर चोटे आयी। ग्रामीणो ने घायलों को इलाज के लिए सैदपुर हास्पीटल भेजा।