प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। जमानिया थाना अंतर्गत दुरहिया के पास तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण बीती रात दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते हैं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अजीत यादव 27 पुत्र चौधरी चरण सिंह व कमलेश यादव 26 पुत्र जनार्दन अपने गांव से दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जमानिया जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार मोटरसाईकिल दुरहिया के पास सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। ग्रामीण गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जमानिया कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मृतक अजीत यादव हिस्ट्रीशीटर था और लूट आदि कई वारदातों में शामिल भी था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।