प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 2 नए कोरोना पाजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बता दे की जिले में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 327 हो चुकी है, जिसमें 289 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है। अब भी जिले में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। बता दे की दो नए कोरोना संक्रिमत मरीज काली नगर कालोनी फुल्लनपुर और आमघाट कालोनी सदर के मरीज हैं। आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला अस्पताल के कोरोना अधिकारी डॉ. स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वर्तमान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितो की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के साथ सतर्कता और बढ़ा दिया है।