प्रखर ब्यूरो गाजीपुर/ खानपुर। क्षेत्र के अमेहता गांव में हिमांशु शर्मा (13) पुत्र अनिल शर्मा की बिजली के खम्भे से केबिल उतारते समय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गयी। युवक मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे बांस के सहारे केबिल उतार रहा था कि कटे हुए केबिल से उसका शरीर चिपक गया और वहीं गिरकर तड़पने लगा। परिजनों ने आनन फानन में उसे लेकर सैदपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु का शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया। दो भाई और दो बहनों में हिमांशु सबसे छोटा भाई था। माता पिता सहित सभी भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।