प्रखर ब्यूरो नंदगंज/ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना अन्तर्गत देवकली बाजार में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी देवकली बाजार त्रिभुवन बर्नवाल 56 पुत्र स्वर्गीय राजदेव बर्नवाल ने सुबह उठकर ब्रश करके अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद उनका अता पता नहीं चला तो परिजनों ने दरवाजा खुलवाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने से लोगों ने परेशान होकर दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में फंदे से त्रिभुवन लटकता मिला। इससे परिवारीजनों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। इस बीच जानकारी होते ही एसआई बलवंत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिवारीजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। उसके बाद में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।