प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। विश्व कायस्थ महासंघ जिला इकाई गाजीपुर के तत्वाधान में आज दिन बुधवार 1 जुलाई 2020 को डाक्टर्स डे के अवसर पर जनपद भर के विभिन्न चिकित्सको को करोना महायुद्ध एवं सामाजिक गतिविधियों में उत्क्रीस्ठ योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के आवाहन पर गाजीपुर इकाई के अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव ने धन्वन्तरी अस्पताल ददरिघाट की महिला चिकित्सिका डा. मनीषा अम्बष्ट, जनरल सर्जन डा. आर.एन. मौर्या तथा सामाजिक कार्यो में विभिन्न योगदान हेतु वेलफ़ेयर क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अवनीश कुमार वर्मा, शुशील श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, किसन श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।