ग़ाज़ीपुर- सोते हुए भेड़ पालक को पोकलेन ने रौदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

प्रखर ब्यूरो मरदह/ग़ाज़ीपुर। थाना क्षेत्र के सिगेंरा गांव में मंगलवार की देर रात को सोते हुए भेड़ पालक को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे में काम कर बड़े वाहन पोकलेन ने रौद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वंही वाहन को कुछ दूरी सड़क पर खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हजारों की संख्या में लोगों की घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजन किसी प्रशासनिक अधिकारी के आने तक शव को नहीं उठने की बात पर अडिग थे। मालूम हो कि सिगेंरा गांव के हंसराज पाल 45 वर्ष पुत्र स्व.परमेश्वर पाल भेड़ पालक थे। प्रतिदिन की भांति मंगलवार को अपने सैकड़ौ भेड़ो को लेकर अपने सगे दो भाई व दो अन्य लोगो के साथ पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के बगल में स्थित खाली जमीन पर रात्रि प्रवास किए थे। सभी लोग भोजन करने के बाद चारों दिशाओं में निगरानी के लिए सो गए थे। इसी दौरान देर रात 2 बजे के बीच पोकलेन वाहन गहरी नींद में सो रहे हंसराज पाल 45 वर्ष के उपर से रौदते हुए निकल गया, जिससे हंसराज पाल का शरीर क्षत विक्षत हो गया और घटना स्थल पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक घटना स्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मृतक के भाई बासदेव पाल को 3 बजे भोर में हुआ, जब वह नित्यक्रिया के लिए जा रहे थे। शोर गुल सुनकर मौके पर धीरे धीरे हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनके सामने खाने के लाले पड़ गये। मृतक परिवार का भरण पोषण भेड़ पालन से करता था। अब पूरे परिवार के सामने आर्थिक क्षति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार विराग पांडेय ने शासन से मिलने वाले सहायता को जल्द से जल्द दिलाने की बात पर परिजन व ग्रामीण शव को मौके से जाने दिए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।