प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्यवन हेतु बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
आयोजित बैठक मे राम सिंह राही परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि उक्त योजना भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की। महत्वाकांछी योजना है, जिसके माध्यम से नगर के पात्र पथ विक्रेेताओं को सरकार द्वारा 10 हजार रूपये ऋण आसान किश्तो पर रोजगार को बढाने के लिए प्रयासरत इै। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बैठक मे उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका/नगर पंचायत मे पंजीकृत सभी पात्र पथ विक्रेताओं को पंजीकरण प्रमाण पत्र/पहचान पत्र जारी कराएं, जिससे अधिक से अधिक पात्र पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि आगामी 02 जुलाई 2020 को स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आनलाईन आवेदन नगर निकाय से अथवा जनसुविधा केन्द्र से किया जा सकता है। योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियो का आधार कार्ड मोबाइल नं. से लिंक होना अनिवार्य है। योजना के सफल क्रियान्यवन हेतु उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत टाउन वेन्डिन कमेटी की बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक मे सुशील लाल श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी भूराजस्व/परियोजना निदेशक, डूडा, सुरजकान्त प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, समस्त अधिशासी अधिकारी, हरे राम तिवारी, शहर मिशन प्रबन्धक, एनयूएलएम, तनवीर आलम, श्रीनारायण तिवारी, सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।