प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज दिन बिधवार को करीमुद्दीनपुर मे बनाये गये स्थायी गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मे जिलाधिकारी ने पशुओ के चारा, पीने के पानी, चिकित्सा तथा अन्य उपयोगी बस्तुओ की उपलव्धता की जानकारी केन्द्र प्रभारी से ली। आश्रय स्थल पर गन्दगी देख जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।