प्रखर थानागद्दी जौनपुर। केराकत क्षेत्र पंचायत के बरामनपुर स्थित कोणार्क सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल कम्पनी ने बन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज एक दर्जन गांवों में कुल 11 हजार पौधे लगाए।
कार्यक्रम की शुरुआत बरामनपुर से हुई। कम्पनी के जनरल मैनेजर जी एस बाहेती और उत्तर पदेश पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड वाराणसी के अभियंता बी के श्रीवास्तव के निर्देशन में जमसार जमुआ देवराई रतनूपुर रुद्रपुर बिशुनपुर महुली गोपालपुर और हिसामपुर में कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए।मुख्यरूप से पर्सनल मैनेजर डी एन उपाध्याय उपेंद्र यादव करिया सिंह अंजनी मिश्र मुरारी पांडेय कमलेश सिंह निर्मल सिंह उपस्थित रहे।