प्रखर ब्यूरो बहरियाबाद/ग़ाज़ीपुर। थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालूम हो कि गदाईपुर गांव निवासी मुनीब यादव का पुत्र अमित कुमार यादव (26) मंगलवार की सुबह करीब छह बजे खेत में मेढ़बंदी कर रहा था। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की जद में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि बगल में खेत में काम कर रहा अवधेश यादव का पुत्र भोलू यादव झुलस गया। जानकारी होते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही परिजन दहाड़े में मारकर रोने लगे। घायल भोलू को परिजन इलाज के लिए आजमगढ़ जिले के खरिहानी स्थित निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक अमित अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इस घटना से जहां मृतक के घर में कोहराम मच गया, वहीं गांववासी शोक में डूब गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।