प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का 12 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी चुनाव अधिकारियों ने जिलाधिकारी से वार्ता के उपरांत दी है। उन्होंने बताया है कि चुनाव अधिकारीगण आज जिला अधिकारी से मिलकर आगामी 12 जुलाई को होने वाले चुनाव के संदर्भ में सूचनार्थ पत्र प्रेषित किया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर चुनाव अधिकारियों से चुनाव को 15 दिन के लिए स्थगित करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी के आग्रह को मानते हुए चुनाव की प्रस्तावित तिथि 12 जुलाई को स्थगित कर दिया गया है। बताया गया है कि चुनाव के लिए पुनः तिथि का निर्धारण कर उसकी सूचना सदस्यगणों को उपलब्ध कराई जायेगी। जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान चुनाव अधिकारी डा. ए.के.राय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह तथा आलोक त्रिपाठी मौजूद रहे।