प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के टड़वा ठप्पा सौरी गांव में बुधवार की सुबह घर के अंदर बिजली का तार जोड़ते समय करेंट की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मालूम हो कि टड़वा टप्पा सौरी गांव निवासी धर्मराज यादव का पुत्र संजय(30) बुधवार की सुबह करीब सात बजे खेत से घर लौटा। खाना खाने के बाद मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर स्विच बोड में लगा रहा था। करेंट न आने पर तार को चेक करने लगा। इसी दौरान करेंट प्रवाहित तार टूटकर उसके हाथ पर गिर गया, जिससे करेंट आने से वह चिपक गया। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी मीरा देवी पहुंची तो देखा संजय अचेत पड़ा था। यह देख वह शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी दौड़कर पहुंचे। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर ले गए, जहां डाक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग जैसे ही शव लेकर घर पहुंचे कोहराम मच गया। मां इंद्रावती देवी तथा पत्नी मीरा अपने बच्चों सत्यम(4) और शिवम(2) को सीने से लगाकर चीख-पुकार करने लगे। मृतक तीन भाइयो में दूसरे नम्बर का था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।