प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने मंगलवार की रात थाना में तहरीर देकर बेटी के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि दिए गए तहरीर में पिता ने आरोप लगाया कि ताजपुर गांव निवासी एक युवक ने मुख्य मार्ग पर बने कटरा में मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मंगलवार की रात ही आरोपी ताजपुर गांव निवासी दीपक कुशवाहा को अकटही मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर जेल भेज दिया गया और पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।