प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कानपुर में एक सीओ सहित आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश पूर्वांचल की पुलिस कर रही है। इसी क्रम में उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने भी शहर के कई होटलों में छापेमारी की। इस बीच होटल कर्मचारियों सहित ठहरने वालों में अफरा-तफरी मची रही।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर सीओ ओजस्वी चावला, सीओ धनंजय मिश्रा ने पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार की सुबह नगर के आधा दजर्न होटलों को खंगाला। इस दौरान बारी-बारी से होटल के सभी कमरों को चेक किया। उसमें ठहरने वाले लोगों से उनके संबंध में पूछताछ की। होटल संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। छापेमारी के दौरान होटल कर्मचारियों सहित ठहरने वालों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। इस संबंध में सीओ धनंजय मिश्रा ने बताया कि होटलों में इस आशंका से छापेमारी की गई कि कही आठ पुलिस कर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे या उसके किसी शूटर के होटल में ठहरने की आशंका से छापेमारी की गई।