वाह रे नगर आयुक्त वाराणसी

 

प्रखर वाराणसी। पद की गरिमा और सम्मान को भी चोट दिया इन महोदय ने, गंभीर विषय आखिर क्यों जनता को बेवकूफ बनाकर शासन को दी जा रही है वाह वाही लूटने की रिपोर्ट। आपको बताते चलें कि इन दिनों बनारस लगातार सुर्खियों में है अधिकारियों के कारनामे से नगर आयुक्त महोदय जो बहुत तेज तर्रार अधिकारी जाने जाते हैं लेकिन *अजीब विडंबना है की नाक के नीचे सब खेल जारी है फिर भी साहब प्रभारी है। पूर्व एसपी ट्रैफिक व अन्य अधिकारियों द्वारा अपराध को देखते हुए बनारस में 800 सीसी टीवी कैमरा लगाए गए हैं स्मार्ट सिटी प्रबंधन के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगा नहीं और नगर निगम ने आइजीआरएस पर दो-दो बार कैमरा लगाया जा रहा है जैसी सूचना प्रसारित कर रहा है। क्षेत्रवासी लगातार स्थानीय जिलाधिकारी कप्तान व अधिकारियों को शिकायत दर्ज करा रहे हैं की उक्त मामले की जांच किया जाए। रत्नाकर विहार कॉलोनी में अभी तक कोई कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से नहीं लगाया गया है जबकि नगर निगम द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर यह प्रसारित किया जा रहा है कि कैमरा लगाने का कार्य किया जा रहा है। अब सोचने वाली यह बात है कि क्या नगर आयुक्त साहब इस बाबत कोई जानकारी नहीं होती है अपने काम में इतने मशगूल हैं कि उनके नाक के नीचे लोग लूटपाट कर शासन को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं यही नहीं स्मार्ट सिटी प्रबंधन का भी गोरखधंधा धीरे-धीरे खुल रहा है स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर आम आदमी द्वारा अर्जित धन का दुरुपयोग कर बखूबी लूट को अंजाम देने का कार्य नगर निगम बीडीए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से किया जा रहा है ! मुख्यमंत्री जी यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में जनता भी आपको जरूर किए कार्यों का आईना दिखाने के लिए मजबूर होगी और ऐसे अधिकारी शासन को बदनाम करने के लिए निरंतर कोशिश के साथ अपने पांव पसारे हुए हैं इन पर नियंत्रण जरूरी है जो आम जनता को धोखा देकर निरंतर अपनी सरपट दौड़ में लगे हैं !!