अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने किया थाने का घेराव

प्रखर मरदह गाजीपुर। गुरूवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाने पहुँच कर भष्टाचार का आरोप लगाते हुए घेराव किया।और थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम दिया कि दिन दहाड़े हुए डकैती के मामले में मुक़दमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के पड़िता गांव निवासी हरेन्द्र सिंह नोनरा गांव के समीप में खाद बीज की दुकान खोले हैं।बुधवार की दोपहर तीन बजे दुकान पर इनका पुत्र प्रीतम सिंह बैठा था इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच लोग पहुंचे और गाली गलौच देते हुए लात घुसों व लाठी डण्डे से मार पीट कर प्रीतम सिंह को घायल कर तिजोरी में रखा एक लाख दो हजार रुपये लेकर फरार हो गए।इस संबंध में पीड़ित ने देर शाम थाने में चार अज्ञात व एक नामजद की तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर चार दिन बाद आने की बात कही इसी बीच जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह थाने धमके पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने हुए कहा कि मरदह थाने का हर स्टाफ अपने को थानाध्यक्ष मानते हुए, लूट खसोट में लगा हुआ है।दिन भर थाने पर दलाल बैठे रह रहें।जिनको पुलिस सह देते हुए कुर्सी भी मुहैया कराती है।बिना पैसा का कोई काम नहीं,कुछ चिन्हित सिपाही ही हमेशा हमराही में डटे रहते हैं जो हमेशा थाने पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।आगे कहाँ क्षेत्र के चोर उचक्का व अपराधी किस्म के व्यक्ति खाने के सिपाहियों के इर्द गिर्द रहते हैं कुछ मुखबिरी करके के चक्कर में पुलिस के लिए हमदर्द तो क्षेत्र के लिए सिरदर्द बन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।उसके बावजूद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है।ऐसे में आम जनता के अंदर काफी आक्रोश फैलता जा रहा है।आज स्थिति यह हो गई है की दिनदहाड़े अपराधी हथियार के बल पर लूट को अंजाम दे रहे हैं।और पुलिस है तो बस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने की बजाय केवल बेगुनाहों को फंसाने और पैसा वसूली में लगी हुई है।आए दिन घटनाएं हो रही है।पुलिस सिर्फ लूट खसोट में लगी हुई है जिसकी वजह से आमजन काफी परेशान है। जिसको अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए अगर मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी जल्द नहीं पकड़ा गया तो कार्यकर्ता थाने का ताला बंद करने का कार्य करेंगे भले ही धारा 144 क्यों न तोड़नी पड़े अगर ऐसा होता है।इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह,शेषनाथ सिंह,शैलू सिंह, धर्मराज सिंह,वैभव सिंह,सौरभ सिंह,गुड्डू सिंह,मंजीत सिंह, विकास सिंह,आशुतोष सिंह पिन्टू,विजयी सिंह,छोटू सिंह, प्रवीण सिंह,अभय सिंह,विवेक सिंह,राजन सिंह,विनय सिंह पप्पू, आकाश सिंह,आर्यन सिंह,गोलू सिंह, प्रीतम सिंह,हरेन्द्र सिंह, मौजूद रहे।