प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई के ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे यहां आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करने के साथ ही कोरोना जैसी बीमारी का डर सता रहा है। टिकट काउंटर गलियारा में मवेशियों का कब्जा होना भी लोगों को परेशान कर रहा है। लोगों का कहना है कि स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। इसके साथ ही सैनिटाइजर भी नहीं कराया जा रहा है। इससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण का भय बना रहता है। टिकट काउंटर परिसर में मवेशी द्वारा गंदगी फैलाती रहती है। लोगों ने संबंधित उच्चाधारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।