ग़ाज़ीपुर- भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बर्चुवल सम्मेलन

प्रखर ब्यूरो सैदपुर/ग़ाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सैदपुर का बर्चुवल सम्मेलन जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्यकर्ता इमानदारी से सेवा और समर्पण के साथ कार्य करते हैं और आज उसी का परिणाम है की देश एवं प्रदेश की सरकारें रोज नये आयाम के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर निष्ठा से अग्रसर है। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे सम्मेलन में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ताओं ने लाक डाउन के दौरान साढ़े पांच करोड़ लोगों को भोजन पैकेट तथा 40 करोड़ लोगों को राशन वितरित किया और प्रण किया की हमारे आस पास का कोई व्यक्ति या परिवार भुखा नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई व्यक्ति व परिवार भुखा न रहे, आवश्यक जरुरत की सामग्री से वंचित न रहे, इसके लिए सरकारों ने मुफ्त में राशन, ईंधन गैस के साथ साथ जन-धन खातों, विधवा विकलांग, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान राशि के अलावा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जो ठेला खोमचा लगाकर जीवन यापन करते हैं उनको तत्काल 1000 रु की धनराशि उपलब्ध कराया। इस दौरान प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे महत्त्वपूर्ण कार्यकाल के एक वर्ष में ही जम्मू कश्मिर से धारा 370 तथा 35ए जैसे काले कानून की समाप्ति, सीएए, तीन तलाक़ तथा राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है जो देश की जनता कि अपेक्षाओं में निहित है। इस दौरान धन्यवाद आभार प्रदेश मंत्री एवं पुर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय ने व्यक्त किया।
इस सम्मेलन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, पुर्व विधायक शिवपुजन राम, सरोज कुशवाहा, ब्रिजेंद्र राय, डा. विजय यादव, मुराहू राजभर, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, ओमकार मिश्रा, वृजनन्दन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, शीला सोनकर, खरभु चौहान, प्रवीण त्रिपाठी, अश्वनी पांडेय, श्यामकुवर कुशवाहा, मारकंडेय चौहान, सुमित तिवारी, पूनम मौर्य, फैय्याज अहमद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन में तकनीकी सहयोग आईटी विभाग संयोजक कार्तिक गुप्ता एवं सह संयोजक विनीत शर्मा ने दिया तथा संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।