सभी का उपचार के लिए आइसुलेशन में भेजा जाएगा
प्रखर खेतासराय जौनपुर। कोरोना से बचने के लिए शासन ने 3 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है जिससे कोरोना की बढ़ती संख्या पर रोकथाम हो सके लेकिन शनिवार को सीएमओ ने कोरोना की जाँच सैंपल में खेतासराय थाना में दरोगा समेत 10 का सिपाहियों को संक्रमण की पुष्टि हुई जिस से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
सोंधी ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि बीते सप्ताह 5 जुलाई को पुलिस कर्मियों का लखनऊ लैब में सेम्पल भेजा गया।थाने के सब इंसपेक्टर अरुण कुमार पांडेय समेत दस पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।इसनको को आइसुलेशन के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।