वाराणसी के गैंगेस्‍टर झुन्‍ना पंडि‍त के घर की हुई कुर्की

 

अपराधि‍यों के खि‍लाफ यूपी पुलि‍स का एक्‍शन जारी

प्रखर वाराणसी। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 10 हत्याओं में वांछित कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित को 11 अक्टूबर 2019 को पंजाब में रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। झुन्ना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रख रखा था। वाराणसी में दिव्यांग हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ़ झुन्ना पंडित के वाराणसी के लालपुर हाशिमपुर में स्थित दो मंज़िला मकान को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी और एसीएम फोर्थ शुभांगी शुक्ला के साथ चार थानों की फ़ोर्स मौके पर मौजूद रही।
एडीएम सिटी गुलाबचंद ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशनुसार श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ़ झुन्ना पंडित पुत्र नंदलाल मिश्रा नि‍वासी झोरी थाना बलुआ जिला चंदौली, का एक मकान हाशिमपुर रामदत्तपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी में आराजी संख्या 155 में रकबा 81.784 वर्ग मीटर मौजा हाशिमपुर में बने दो मंजीला मकान व रकबा 111.514 वर्ग मीटर को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। कुर्की करने पहुंची टीम से घर में मौजूद महिलाओं ने पहले बहस की पर कुछ ही देर बाद उन्होंने खुद ही घर के बाहर निकलना उचित समझा। समाचार लिखे जाने तक कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। वाराणसी जिले के गांव हासिमपुर के रहने वाले 24 वर्षीय झुन्ना पंडित ने 16 साल की उम्र में पहली हत्या की थी।