ग़ाज़ीपुर- बदहाल सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिखाया आईना

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में राजभर बस्ती से नवपुरवा जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारियों से किया लेकिन सड़क का मरम्मत नही हो सका। रविवार को सड़क पर लगे पानी में गुस्साएं ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर सम्बन्धित विभागी अधिकारियों को आईना दिखाया।
सीता राजभर, जयप्रकाश राजभर, बशिष्ठ राजभर, मकर राजभर के दरवाजे के सामने सड़क पर बराबर जल मग्न की स्थिति बनी रहती है, जिससे आने-जाने वाले राहगीर रास्ते से गुजरते समय कचरे में गिर जाते हैं तथा उनको गम्भीर चोट भी आ जाती है। ऐसी दुर्लभ दशा को देखते हुए उग्र ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। एकजुट होकर लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये तथा प्रतिकात्मक रूप से सड़क पर जमे कचड़े व पानी में धान की रोपाई की। इस दौरान सभी ने एक स्वर कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो गांव के लोग उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें। विरोध करने करने वालों में बिनोद गुप्ता, आनंद राजभर, गुड्डू राजभर, अभिमन्यु राजभर, चिंता देवी, मंटू राजभर, संजय राजभर, रामाश्रय राजभर आदि लोग थे।