प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर गांव में बीते शनिवार की शाम परिवार वालों से नाराज होकर एक युवक ने गंगा में छंलाग लगा दिया था। रविवार को उसका शव शेरपुर गांव के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी युवक मिंटू यादव 22 का शनिवार की देर शाम किसी बात को लेकर परिवार वालों से कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर वह सेमरा के पूरब की तरफ गंगा में छंलाग लगा दिया था। किनारे पर उसका चप्पल, गमछा और मोबाइल मिलने पर युवक के डूबने की जानकारी लोगों को हुई थी। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए थे। अंधेरा होने की वजह से रात में तलाश नहीं हो सकी थी। रविवार को दिन में करीब ढाई बजे शेरपुर के पास युवक का शव मिला। शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगे। मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।