ग़ाज़ीपुर- जिले में लगातार अपना पैर पसार रहा कोरोना, सात लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को एक पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर तैनात आपरेटर तथा डीएम के कार्यालय के कमर्चारी सहित कुल सात लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में पॉजिटिवों की कुल संख्या 43 पहुंच गई है। पुलिस कर्मीं और डीएम कार्यालय के कमर्चारी के पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमा और डीएम कार्यालय में तैनात कमर्चारियों में हड़कंप मच गया है।
कोरोना नोडल अधिकारी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि न्यायालय सुरक्षा में तैनात कोतवाली के एक पुलिस कर्मीं और जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी शहर के जमलापुर मारकीनगंज निवासी की जांच बीते शनिवार की ट्रूनेट मशीन से की गई थी। इसमें दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था। इसके अलावा शहर के तुलसी सागर निवासी दो महिलाओं की जांच रविवार को ट्रूनेट मशीन द्वारा की गई थी। इन दोनों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तथा एक पॉजिटिव कासिमाबाद के सोनबरसा की रहनी वाली है, जिसकी जांच लखनऊ में बीते 10 जुलाई को केजीएमयू में हुई थी। इसकी भी जांच रिपोर्ट शनिवार को आई। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी.सी. मौर्या ने बताया कि भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आपरेटर और मुहम्मदाबाद के सक्करपुर गांव निवासी एक युवक का सैम्पल बीते 5 जुलाई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिवों को सहेड़ी स्थित शम्मे गौसिया कोविड अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस कर्मीं और डीएम कार्यालय के कर्मचारी को कोराना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमा और डीएम कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया। सीएचसी आपरेटर के संक्रमण की जद में आने स्वास्थ्य विभाग के वह अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में आ गए हैं, जो आपरेटर के संपर्क में आए थे। आपकों बता दे कि जिले में अब तक कोराना से छह लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 11 हजार 906 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है, जिसमें 94 सौ की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 9 हजार 74 निगेटिव पाए गए और 400 सौ ऊपर पॉजिटिव मिले है। अभी लगभग 2406 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।