प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर-ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन के बीच हाटा रेलवे ब्रिज के पास रविवार की सुबह रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
मालूम हो कि क्षेत्र के युसूफपुर-ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन के बीच हाटा रेलवे ब्रिज के पास रविवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे लाइन पर करीब 35 वर्षीय एक युवक का शव देखा। यह खबर कुछ ही देर में चारों तरफ फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोग मृतक की पहचान करने में जुट गए। पहचान न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक युवक भीखारी की तरह लग रहा है, जो दो-तीन दिन पहले युसूफपुर बाजार में घूमता दिखाई दिया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।