प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए समस्त बालिकाओं अनुसूचित जाति के बालको और अनुसूचित जनजाति के बालको एवं बीपीएल धारी परिवार के बालकों के लिए। निशुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए 75% धनराशि निर्गत की गई है। बता दें कि प्रति छात्र दो यूनिफॉर्म दिया जाना है। जिसकी लागत ₹450 है। इसके लिए। ₹450 प्रति छात्र की दर से धन का आवंटन विद्यालय के प्रबंधन समिति के खाते में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि जनपद में 173921 छात्र वर्तमान में पंजीकृत हैं। जिनके लिए कुल 60 करोड़ 78264450 रुपए की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। ज्ञात हो कि 1लाख या उससे अधिक के अनुमानित लागत व्यय होने पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय की कार्यवाही की जाएगी। वही ₹10000 से 100000 तक के अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त कर क्रय की कार्यवाही होगी। कोटेशन की प्रक्रिया का प्रचार प्रसार किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने। खंड शिक्षा कार्यालयों पर कंट्रोल रूम बनाए जाने का निर्देश दिया है । जिससे विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफार्म वितरण की प्रक्रिया का रोजाना लेखा-जोखा मिलने के साथ साथ पूरी पारदर्षिता बनी रहे।