प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के भुपतिपुर गांव में रविवार की रात मकान के दरवाजा पर सो रहे एक युवक के गले पर धारधार हथियार से वार कर बदमाशों ने घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भुपतिपुर गांव निवासी रामा प्रजापति का पुत्र गोपाल प्रजापति (24) मकान के दरवाजा पर सो रहा था, जबकि परिवार के अन्य लोग अंदर सो रहे थे। रात में करीब एक बजे अज्ञात बदमाश धारदार हथियार से गोपाल का गला रेतने लगे, जिससे वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोगों के साथ ही आसपास के लोग घरों से निककर मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लोगों ने इधर-उधर उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर पर ले आये। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्ताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालात गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है। पीड़ित की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।