जौनपुर सपा जिला अध्यक्ष भी पहुंचे मृत सैनिक के घर, परिवार को दिया ढांढस
प्रखर चंदवक जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम सभा स्थित सड़क दुर्घटना में मृत सैनिक संजय यादव के घर पहुंचकर सपा जिला अध्यक्ष ने उनके पिता जवाहर यादव को ढांढस बंधाया। जानकारी के अनुसार शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी मृत सैनिक के पिता को ढांढस बधाया और साथ में यह घोषणा की कि मोढैला रतनूपुर मुख्य मार्ग से उनके घर तक संजय यादव के नाम से सड़क बनाई जाएगी । जिसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा । बता दे कि पिछले दिनों अपने अधिकारी को इलाहाबाद से लेकर राजस्थान के जोधपुर जाते समय रास्ते में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सैनिक व उनके सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें संजय की मौके पर मौत हो गई, वहीं सीओ बुरी तरह घायल हो गए थे। जिनकी मौत 24 घंटे बाद हो गई। खबर घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया । सांत्वना बनाने वालों का ताजा बता दें कि राजेश जवाहर यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था, इनका एक भाई भी सेना में तैनात है। बता दें कि शव घर पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोग पैदल कई किलोमीटर तक लेकर घर पहुंच। जिसके बाद उनका वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने में सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, सपा नेता नीरज पहवान , सुरेश यादव, मनोज मिश्रा, पंकज मिश्रा, आरडी चौधरी व रविंदर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।