बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एड्रा इंडिया के द्वारा ऑनलाइन क्लास की समीक्षा की गयी

प्रखर वाराणसी। जनपद में कोरोनावायरस के चलते पूरी तरह से लॉकडाउन में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को कैसे पटरी पर लाया जाए इसके लिए कोशिशें जारी हैं। जिसके चलते कई तरह की गतिविधियां कराई जा रही हैं । इसी क्रम में एड्रा इंडिया बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को ऑनलाइन गतिविधियों के द्वारा उनको हर सप्ताह स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है जिस की समीक्षा बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह एवं एड्रा इंडिया के परियोजना समन्वयक संजय सिंह ने की। जिसमें 35 शिक्षकों को गूगल मीट के माध्यम से उनके द्वारा चलाए जा रहे क्लास की उपलब्धि एवं समस्याओं के बारे में जाना गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम जो प्राथमिक विद्यालयों में एड्रा इंडिया के द्वारा चलाएं जा रहे हैं इसमें संस्था के द्वारा शिक्षकों को स्वच्छता आधारित माड्यूल एवं वीडियो क्लिप दिया गया यह बहुत ही यूज़फुल रहा है। संस्था के परियोजना समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि संस्था अब तक आठ सौ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत पहले से ही संचालित कर रहा है । किंतु केरोना काल में जब सारी दुनिया बंद पड़ी तो एड्रा इंडिया ने रैकिट् बेंकाइजर के सहयोग से बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ई- लर्निंग पाठशाला का आयोजन शुरू किया जिससे कि बच्चों में स्वच्छता की आदत बनी रहे । अब तक ई लर्निंग पाठ्यक्रम के माध्यम से अस्सी हजार बच्चों को जोड़ा जा चुका है।