प्रेमी का परिवार घर छोड़कर फरार
प्रखर गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सोमवार की रात प्रेमी के घर एक प्रेमिका पहुचं गई।जिसके बाद घर वाले घर छोड़ फरार हो गए।सोमवार की रात प्रेमिका ने घर के खाना बनाया और खाया इसके बाद जाकर सो गई।मंगलवार की सुबह प्रेमिका ने अपनी प्रेम की गाथा बिरनो पुलिस को फोन पर सुनाई।मौके पर पहुचीं पुलिस ने प्रेमिका को थाने चलने के लिए कहा लेकिन वह प्रेमी के घर से निकलने के लिए तैयार नही हुई।थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श ने बताया कि प्रेमिका और प्रेमी एक ही साथ पढ़ते है।दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।यदि मामला आपसी सहमति में सलटाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रेमिका सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
प्रेमिका ने बताया कि वाजिदपुर गांव निवासी मनोज राजभर से स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्यार हो गया। प्रेमिका द्धारा शादी की बात करने पर उसका प्रेमी बात को टालने लगा।इसी से नाराज़ हो कर सोमवार को प्रेमी के घर पहुंची और घर के अंदर घुस गई।व शाम का खाना खुद बनाया व खाया।