विधवा की पिटाई कर दबंगो ने आबादी पर कब्जा जमाया

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसा के जोगिया पुरवे में सोमवार की देर शाम दबंगो ने उसका पुश्तैनी पुराना मकान गिराकर उस पर कब्जा जमा लिया।विधवा ने मना किया तो तो उस पर ईंट पत्थर बरसाकर खदेड़ दिया।ईंट का एक टुकड़ा विधवा के सिर पर पड़ा जिससे सिर फट गया।विधवा ने 112 पुलिस बुलायी और थाने जाकर लिखित तहरीर दी किंतु कोई कार्यवाही नही हुई।
मालूम हो कि विधवा माया पाठक अपने पड़ोसियों से तंग आकर अपनी भूमिधर अराजी न0 384 में मकान बनाकर रहने को मजबूर है क्योंकि पड़ोसी उसके पुश्तैनी मकान से बेदखल करने के लिए आये दिन मारपीट किया करते थे। बता दे कि एक एकड़ चौरासी डिसमिल के अराजी न0 422 में से 1962 में रामकिशोर पाठक ने रामभजन मल्लाह को साढ़े सत्रह धूर जमीन लिख दिया था।उस रिकार्ड और चौहद्दी के मुताबिक विधवा माया पाठक के श्वसुर रामराज पाठक का मकान चरनी घूर अन्य गृहस्ती दक्षिण एवं पूर्व में बरामदा था।इसी बरामदे और मकान आदि की दीवारें तोड़कर पड़ोसी सुरेंद्र पाठक आदि कब्जा कर रहे है।गरीब विधवा गुहार लगाकर थक चुकी है।2013 से दीवानी में मुकदमा भी चल रहा है।इसके बावजूद स्थानीय पुलिस विधवा की एक नही सुन रही जिससे दबंग बुलन्द हौसले से घर गिराते और कब्जा करते आ रहे है।2018 में भी विपक्षियों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज है किंतु कोई कार्यवाही नही होने से विधवा को न्याय नही मिल पा रहा है।विधवा ने आरोप लगाया कि मेरे अनपढ़ सीधे देवर उदयनाथ को पुलिस बार बार थेन पर बैठा देती है।प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गरीब विधवा माया पाठक ने कहा कि मेरे तीन बेटे है जो मजदूरी करके पेट भर रहे है और इधर पड़ोसी डरा धमकाकर आबादी ही नही मेरे खेत मे भी कब्जा करने पर तुले है।