प्रदेश स्तरीय मेरी उड़ान प्रतियोगिता में वाराणसी के 4 छात्र हुए विजेता

प्रखर वाराणसी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी के बीच परिषदीय स्कूल के बच्चों की रचनात्मकता को बनाए रखने के लिए जून महीने में मेरी उड़ान प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आयोजित की गई थी। जिसमें वाराणसी के 4 बच्चे विजेता रहे। पहले प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर का विषय मेरा गांव तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर मेरा परिवार रखा गया था। बच्चों से ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगी गई थी, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर 4- 4 विजेताओं की सूची जनपद को उपलब्ध कराई। जनपद स्तर पर इन प्रतियोगिता का भी आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर किया गया। जिसमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण बालिका शिक्षा व जनपद के राज्य संदर्भ समूह सदस्य राजीव कुमार सिंह अखिलेश्वर गुप्ता डॉ कुमार भगत ने 72 प्रविष्टियों में से 4 प्राथमिक स्तर पर 4 जूनियर स्तर पर विजेताओं का चयन कर राज्य परियोजना कार्यालय को सूची भेजी थी। जिसमें 75 जिलों की 700 से ज्यादा विजेताओं में से प्रदेश स्तर पर वाराणसी के चार विजेता घोषित किए गए। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दिये। विजेताओं में उच्च प्राथमिक स्तर पर श्रद्धा पाल उच्च प्राथमिक विद्यालय भतसार विकासखंड आराजी लाइन, शिवांगी मौर्य कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे विकासखंड सेवापुरी, विनीता कक्षा आठ उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवानी पुर विकासखंड बड़ागांव, शिवानी पटेल कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरहिया विकासखंड काशी विद्यापीठ को विजेता घोषित किया गया।