प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा तट पर प्रदेश शासन से मिली धनराशि और प्रधान दयाशंकर द्वारा दान दी गई भूमि पर निर्मित पूर्व प्रमुख मित्रसेन प्रधान अन्त्येष्टि स्थल का लोकार्पण 17 जुलाई को होगा। इसका लोकार्पण पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा करेंगे। लोकार्पण से पूर्व श्री सिन्हा मां गंगा का पूजन-अर्चन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। उपस्थित लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी सुल्तानपुर के प्रधान प्रतिनिधि डा.अविनाश प्रधान ने दी है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से इस स्थान पर अन्त्येष्टि स्थल की जरूरत महसूस की जा रही थी। सैकड़ों गांवों के लोग शवों का अंतिम संस्कार सुल्तानपुर गंगा तट पर सदियों से करते आ रहे हैं।