प्रखर ब्यूरो करंडा/ग़ाज़ीपुर। सोनहरियां गांव को 11000 की सप्लाई करने वाला बिजली का खंभा धान के खेत में पानी भराव के चलते विगत 3 दिनों से जमीन पर गिरा पड़ा था। जिसके चलते गांव की लाइट पूरी तरह से बंद पड़ी थी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना हरेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य करंडा द्वितीय को दी। जानकारी होने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य ने स्वयं जाकर मौके का स्थलिय निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि जिस खेत में खंभा खड़ा करना था वहां पानी भरा हुआ था, जिसके चलते गड्ढा की खुदाई नहीं हो पा रही थी। फिर दूसरे दिन जब गांव वालों की समस्या उनसे देखी नहीं गई तो वे स्वयं गोधन यादव ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर खंभा खड़ा करने वाली मशीन और ट्रैक्टर लेकर निकल पडे़। मौके पर पहुंच कर उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों और गांव के लोगों को बुलाकर पानी भरे खेत में दो घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद खंभे को खड़ा करने में आखिरकार सफलता हासिल कर ली। तत्पश्चात सोनहरिया गांव की लाइट पुनः बहाल हुई।