प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। आज 16 जुलाई दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री घूरा राम के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें गरीबों, मजलूमों, शोषितों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि वह आजीवन जुल्म और ज्यादती के खिलाफ संघर्ष करते रहे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिनकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है। शोक सभा के अन्र्तगत दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
इस शोक सभा में मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां, मन्नू सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद, राम प्रताप यादव, दिनेश यादव, अशोक बिन्द, विजय शंकर यादव, राहुल कन्नौजिया, अनिल यादव, प्रमोद यादव, रामविलास यादव, अमित ठाकुर, विजय यादव, आकिब, मखन्चू , लड्डन खां आदि उपस्थित थे।