ग़ाज़ीपुर- कोरोना का कहर, 19 लोग मिले पॉजिटिव

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कोरोना के जिला नोडल अधिकारी का पुत्र, सीएमओ दफ्तर का एक कर्मचारी सहित कुल 19 लोग पॉजिटिव मिले। इसमें मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में 11 संक्रमित शामिल है। इससे इस इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया। जबकि कोरोना नोडल अधिकारी के पुत्र के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 447 हो गई है, जिसमें 72 मरीज सक्रिय है। इधर विभिन्न अस्पतालों से कुल 367 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि छह की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डा. जी.सी. मौर्या ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसकी 15 जुलाई को तबितय खराब होने पर सैम्पलिंग की गई थी। इसी क्रम में जिला नोडल अधिकारी के पुत्र की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वह मुहम्मदाबाद स्थित सीएचसी आवास में रह रहा था। इसी आवास में काम करने वाला एक और व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसी तरह फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग बड़ीबाग की एक महिला की 13 जुलाई को सैम्पलिंग की गई थी जिसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। शहर कोतवाली के गोड़ा देहाती गायत्री सोहिलापुर का एक व्यक्ति, मुहम्मदाबाद के युसूफपुर वार्ड नंबर-21 में चार मरीज, वार्ड नंबर-16 में दो, भट्ठी मुहल्ला में एक, दालमंडी में एक, लट्ठूडीह गांधीनगर का एक मरीज मिला है, जबकि करीमुद्दीनपुर का एक मरीज मिला है। इसमें से दो मरीज बाहर से आए थे। इसी क्रम में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक तथा दिलदारनगर बाजार के वार्ड नंबर-5 में एक मरीज मिला है। 13 जुलाई को इसकी सैम्पलिंग की गई थी। उसके बाद यह बीएचयू में भर्ती है। जखनिया तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक महिला तथा रेवतीपुर के उतरौली गांव में एक मरीज पाया गया है। जिले अब तक 13790 लोगों की सैम्पलिंग हो चुकी है, जिसमें 10191 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। अभी 3093 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।