प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण गैर प्रान्तो से आये श्रमिको को उनके अनुभव के सापेक्ष अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों संग बैठक राईफल क्लब सभागार में बृहस्पतिवार सायं को सम्पन्न हुई। बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने के सम्बन्ध मे जिलाधिकारीने जिला पंचायत, मनरेगा, जल निगम, एन एच आई, बेसिक शिक्षा, वन विभाग, 14वें वित्त से कराये जाने वाले कार्य, खनन, रेलवे, कृषि, प्रधानमंत्री आवास, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य विभागो द्वारा कराये जाने वाले कार्याे मेे सृजित मानव दिवस की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार 20 जून से 16 जुलाई 2020 तक कोविड-19 महामारी के कारण गैर प्रान्तो से आये जनपद में आये प्रवासी श्रमिको को रोजगार देने के सम्बन्ध में जानकारी ली। उक्त दिनों में विभागो द्वारा प्रवासी मजदूरों से कौन-कौन से कार्य कराये गये तथा कितने श्रमिको को मानव दिवस से सृजित किया गया की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने सम्बन्धित विभागो से कार्ययोजना बनाते हुए अधिक से अधिक श्रमिको को कार्याे मे जोड़ने को कहा, जिससे उन्हे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके तथा वे आत्मनिर्भर बन सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी श्रमिक कुशल, अकुशल की श्रेणी मे आते है उनकी सूची बनाते हुए विभागो द्वारा कराये जा रहे कार्याे में ले तथा जिन श्रमिको के जॉब कार्ड नही बने उनके जॉब कार्ड बनाकर कार्याे में नियोजित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, डी एफ ओ गाजीपुर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।