प्रखर ब्यूरो जमानियां/ग़ाज़ीपुर। थाना क्षेत्र के चक्काबाध स्थित गंगा तट पर शुक्रवार की सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए युवक नदी में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की सहायता से खोजने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार के रहने वाले मन्नू जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल (18) शुक्रवार को अपने साथियो के साथ नहाने चक्काबाध गांव स्थित पम्प कैनाल के पास गंगा नदी में नहा रहा था। गंगा का जल स्तर बढ़ जाने की वजह से वह धारा में चला गया और डूबने लगा। पास ही नहा रहे संदीप, बेचन व रवि निवासी स्टेशन बाजार की नजर डूब रहे मन्नू पर पड़ी तो उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज धार में चला गया और डूब गया। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डे अपने हमराही कांस्टेबल अखण्ड कुमार व विनोद भारती के साथ घटना स्थल पर पहुचे। अपनी मौजूदगी में अनिल, पंकज, टिमालु निवासी चक्काबाध व अवध बिहारी निवासी महुजी चन्दौली के गोताखोर की मदद से युवक का शव खोज का कार्य शुरू किया। घंटों प्रयास के बाद गोताखोरों ने नदी से शव को खोज निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।