प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना की सूनामी आ गई। दस-पंद्रह नहीं, शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में स्वास्थ्य कर्मियों, बैंक कर्मी सहित एक मासूम भी शामिल है। इतनी अधिक संख्या में संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बीएचयू से आई जांच रिपोर्ट में शामिल संक्रमितों में नगर के परसपुरा का एक पुरुष, नवापुरा में तीन महिला सहित 6, जखनिया के अलीपुर का एक व्यक्ति, जखनिया के सवना में एक पुरुष, शहर के छोटा महादेवा की दो महिला और एक तीन साल का मासूम, मिश्रबाजार में एक दो वर्षीय बच्ची सहित एक महिला और दो पुरुष, सीएचसी जखनिया के दो कर्मचारी, बाराचंवर के परदव में एक पुरुष, बाराचवर के उतराव में एक महिला एक पुरुष, मुहम्मदाबाद वार्ड नंबर-21 में एक महिला, एक पुरुष, मुहम्मदाबाद के बालापुर में एक पुरुष, मुहम्मदाबाद के करीमुद्दीनपुर में एक पुरुष, नगर छावनी लाइन स्थित कोरोना अस्थाई जेल में तीन पुरुष, जंगीपुर में एक पुरुष, बयेपुर करंडा में एक महिला, नगर के सिकंदरपुर में एक महिला, बाराचवर गहमर में एक पुरुष, शहर के यूनियन बैंक का एक कर्मचारी, करंडा के धरम्मरपुर का एक पुरुष, मुहम्मदाबाद के पारा में एक पुरुष, साथीपुर में एक पुरुष, रघुनाथपुर जीवपुर में एक पुरुष, गोशंदेपुर उपरवार में एक पुरुष, बड़सरा में एक पुरुष, औड़िहार के सचमलपुर में एक पुरुष, रेवतीपुर का एक पुरुष शामिल है। एक ही दिन 42 संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिवों के मिलने की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने की है।