अभाक्षम युवा के पदाधिकारी का मामला मुख्यमंत्री दरबार में

– पत्नी ने मुख्यमंत्री आवास पर सौंपा पत्रक

प्रखर लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह के ऊपर जौनपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किए जाने के बाद उनकी पत्नी ने इस मामले में जौनपुर पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाई है। शैलेंद्र सिंह की पत्नी मोनिष सिंह ने मंगलवार 15 जुलाई 2020 को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच कर अपना प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने जौनपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से अपनी बात प्रार्थना पत्र के माध्यम से कही है। तीन पेज के प्रार्थना पत्र में उन्होंने तमाम साक्ष्यों को रखते हुए कहा है कि घटना के वक्त उनके पति घर पर थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। बता दें कि शैलेंद्र सिंह के ऊपर जौनपुर पुलिस ने एक चोरी के ट्रक के खरीद-फरोख्त के मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि पहले पुलिस उसी ट्रक के चोरी के मामले में टाल मटोल कर रही थी। लेकिन अचानक ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर आनन-फानन में शैलेंद्र सिंह के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया । इस मामले में शैलेंद्र सिंह की पत्नी ने सवाल करते हुए कहा कि जिस ट्रक चोरी के आरोप में उनके पति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उस मामले में पकड़े गए आरोपियों की विश्वसनीयता कितनी है। जबकि इस मामले में शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कोई भी नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं है। इस मामले में उन्होंने जौनपुर क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मियों के ऊपर व्यक्तिगत कारणों से परेशान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि यह दोनों पुलिसकर्मी पहले वाराणसी में तैनात रह चुके हैं । उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।