प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। बिरनो पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र नियांव पुलिया के पास से टॉपटेन अपराधी संतोष यादव उर्फ कट्टा(25) निवासी मीरपुर और शाहनवाज खान(23) निवासी बिहरा को दो किलो चार सौ ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों शातिर अपराधी नाजायज गांजा लेकर बेचने के लिए नियांव पुलिया के पास खड़े है। पुलिस ने फौरी दिखाते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सर्वेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत राय, कुलदीप चौधरी, कृपाशंकर पाल आदि थे।