प्रखर ब्यूरो गाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने थाने के मोस्टवांटेड अपराधी डब्लू बिंद को 315 बोर के तमंचा और 1 जिंदा कारतूस के साथ गंधवा सड़क तिराहे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस को यह कामयाबी शुक्रवार की रात उस वक्त मिली जब पुलिस टीम रात्रि में गश्त पर निकली हुई थी। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि डब्लू बिंद के ऊपर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है। क्षेत्र में अपराधियों के धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल कमलेश कुमार गौड़ आदि लोग शामिल थे।