ग़ाज़ीपुर- जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने किया नगर भृमण, बिना हेलमेट व मास्क लगाये घूम रहे लगभग डेढ दर्जन व्यक्तियों का कटा चालान

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने शासन के निर्देश पर दो दिवसीय लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर लोगो से लॉक डाउन तथा शोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने तथा शत-प्रतिशत मास्क का प्रयोग करने की अपील की। आज अधिकारी द्वय द्वारा कचहरी, महुआबाग, चीतनाथ, नखास, एमएएच इण्टर कालेज से रौजा होते हुए ग्राम जल्लापुर तक भ्रमण किया गया तथा रास्तो मे अनावश्यक रूप से बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाये घूम रहे लगभग डेढ दर्जन व्यक्तियों का चालान किया गया तथा लोगो को घर मे रहने तथा साफ-सफाई बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग करने की अपील की गयी।