प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कोराना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 17 जुलाई को जहां 42 पॉजिटिव मिले थे, वहीं रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एक मेडिकल आफिसर के साथ ही कुल 25 पॉजिटिव मिले। अकेले नगर के बीचोबीच स्थित मिश्रबाजार में 19 संक्रमित पाए गए। इससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
रविवार को आई जांच रिपोर्ट में नगर में मिश्रबाजार अर्बन की तीन महिलाएं, जबिक मिश्रबाजार के 13 पुरुषों के साथ ही तीन महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा बिरनो ब्लाक के बड़सरा का एक पुरुष, नगर के एक वंशीबाजार का एक पुरुष, लखनऊ के एक अस्पताल से आई रिपोर्ट में गाजीपुर का एक पुरुष, एक पुरुष उपधी गाजीपुर का, एक पुरुष बकसड़ा का, जिला अस्पताल के एक इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी भी शामिल है। इन संक्रमिक मरीजों की पुष्टि मुख्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.सी. मौर्या ने की है। मालूम हो कि बीते 16 जुलाई को जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जबिक 17 जुलाई को 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। खासकर नगर के बीचोबीच स्थित मिश्रबाजार में तीन दिनों में आई रिपोर्ट में लगभग 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे इस महल्ले के लोगों में भय व्याप्त हो गया। घरों के अंदर के साथ ही बाहर कोराना जैसी खतरनाक बीमारी का शोर सुनाई दे रहा है। लोगों में इस कदर भय व्याप्त हो गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने में सौ बार सोच रहे हैं। गौरतलब है कि अब तक जिले में कोरोना से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सीएमओ जी.सी. मौर्या ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरते। बार-बार हाथ को साबुन और सैनिटाइजर से धोते रहे। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हर समय मास्क का प्रयोग करें। फिलहाल सावधानी ही इस खतरनाक बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय है।