प्रखर ब्यूरो मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बरही गांव में रविवार की दोपहर आकाशी बिजली के करेंट से इंद्रदेव यादव की भैंस मर गई। रविवार की दोपहर बारिश के साथ तेज आवाज के साथ बिजली चमकी।आकाश से बिजली चमकने के बाद इंद्रदेव यादव ने देखा तो भैस मरी पड़ी थी। भैस मरने से गरीब किसान परिवार को 50 हजार रुपये की छति हुई है। इंद्रदेव यादव ने भैस मरने की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और पशु चिकित्साधिकारी को दी है।