प्रखर केराकत जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के अमरौना गांव में शनिवार देर रात बृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी । पड़ोसी रिश्तेदार नहीं पैसे के लेनदेन में हत्या को दिया है अंजाम । मृतक व हत्यारोपी दोनों मौसेरे भाई है ।सुचना के बाद पहुंची पुलिस बृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
अमरौना गांव निवासी वंशी लाल यादव(63) राजगीर का काम करता था।उसकी पत्नी का दो महीने पहले देहांत हो गया।वह अपने पड़ोसी व रिश्ते में मौसेरे भाई श्याम जीत यादव के यहां रहकर खाता पीता था।वह जिस कमरें में रहता था उसमें श्यामजीत का ही गृहस्थी का सामान रखा था। आरोप है कि वंशीलाल से ढाई लाख रुपये श्यामजीत ने उधार ले रखा था जिसकों लेकर दोनों में शनिवार रात कहासुनी होने लगीं।बात इतनी बढ़ी कि श्यामजीत व उसका पुत्र बुधि राम कुल्हाड़ी से उसके सिर व चेहरे पर कई वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो बिस्तर के पास ही गिर गया। जानकारी होने पर थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने मृतक के पुत्र जय कुमार की तहरीर पर श्यामजीत व बुधिराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार ने थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह के घटना स्थल का निरीक्षण किया।