ग़ाज़ीपुर- खेत का मेढ़ कटने के मामूली विवाद में वृद्ध किसान की निर्मम हत्या

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में बुधवार की रात खेत का मेढ़ कटने के मामूली विवाद को लेकर लाठी-डंडा और टांगी से वार कर एक वृद्ध किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शादियाबाद क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी रामजतन बिंद का पुत्र सुद्धू बिंद(50) बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहा था। इसी दौरान बगल के खेत का मेढ़ कट गया। इससे नाराज खेत स्वामी पारस बिंद से कहासुनी होने लगी। गांव के लोगो ने बीच-बचाव कर मामले को शातं करा दिया। रात में करीब आठ बजे पारस अपने तीन पुत्रों के साथ सुद्धू बिंद के घर पहुंचा। कहासुनी करते हुए लाठी-डंडा और टांगी से वार करना शुरु कर दिया। यह देख परिवार के लोग बीच-बचाव करने लगे। इसमें सुद्धू की पत्नी श्याम दुलारी के साथ ही दो बेटियां भी घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल सुद्धू को परिवार के लोग उपचार के लिए ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई ज्ञानचंद की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि मृतक सुद्धू ईंट भट्ठा पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।